प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक,बर्खास्त पारा शिक्षिका चंदा देवी के मामले पर गहन चर्चा

0
208

प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक,बर्खास्त पारा शिक्षिका चंदा देवी के मामले पर गहन चर्चा

चंदवारा


प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक बीडीओ संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिग्थु गैड़ा के बर्खास्त पारा शिक्षिका चंदा देवी के मामले पर गहन चर्चा की गई। जिस पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से कहा कि माननीय उच्च न्यायालय तथा माननीय उपायुक्त कोडरमा न्यायालय द्वारा चंदा देवी को पुनः बहाल करने के आदेश को खारिज नहीं किया जा सकता है। जिस पर निर्णय हुआ कि चंदा देवी को पुनः बहाल एवं अनुमोदन किया जाए।

बैठक में बरकट्ठा विधायक प्रतिनिधि सरजू प्रसाद वर्मा ने कहा कि तिलैया डैम डीवीसी हाई स्कूल में ना तो मध्याह्न भोजन और ना ही बच्चों को निशुल्क पुस्तकें दी जाती है। जिससे सरजू प्रसाद वर्मा ने मांग करते हुए कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन एवं बच्चों को निशुल्क पुस्तकें दी जाए। वहीं बड़की धमराय मध्य विद्यालय के चाहरदीवारी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई। जिस पर अभिलंब मरम्मतीकरण करने का आदेश पारित किया गया।

वहीं बरही विधायक प्रतिनिधि अज्जू सिंह ने चंदवारा हाई स्कूल तथा मध्य विद्यालय के लिये खेल मैदान मुहैया कराने की मांग की। कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू ने प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि करना काल में सभी विद्यालयों में गंदगी पसर गई है जिसे विद्यालय खुलने के पूर्व साफ-सफाई की जाए। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामसेवक प्रसाद दांगी सांसद प्रतिनिधि मनोज बरही विधायक प्रतिनिधि अज्जू सिंह, बरकट्ठा विधायक प्रतिनिधि सरयू प्रसाद वर्मा, हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ला, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी बिनोद रविदास, शिक्षक दिलीप वर्णवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here