विश्व हिंदू परिषद की ओर से सावन पूर्णिमा पर 24 घण्टे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन

0
111

विश्व हिंदू परिषद की ओर से सावन पूर्णिमा पर 24 घण्टे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन

अपेम लाइव न्यूज- बरही

सावन पूर्णिमा के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद खैरोन की ओर से 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन का शुभारंभ रविवार 10 बजे सुबह से हुवा। मुख्य पुजारी पूर्व भोला सिंह एवं पूर्व मुखिया सिबल सिंह ने पूजा अर्चना कर विधिवत अखंड हरि कीर्तन का सुभारम्भ किया। कार्यक्रम के संबंध में बजरंग दल के संयोजक कुमार यदुवंशी ने बताया कि भगवान शिव की श्रावण मास की समाप्ति एवं भगवान श्रीकृष्ण की भद्रपद माह के आगमन के उपलक्ष्य में सुख समृद्धि की कामना के लिए अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में विहिप, बजरंग दल के अलावे खैरोन के ग्रामवासी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहै हैं। अखंड हरि कीर्तन को सफल बनाने में मुख्य पुजारी भोला सिंह, पूर्व मुखिया सिब्बल सिंह, राजेंद्र सिंह शंभू सिंह मनोज सिंह अशोक सिंह, प्रद्युमन सिंह , लोकेश सिंह, गोपाल साहू , रामाधीन यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह ,शैलेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सकलदेव सिंह, प्रदीप सिंह, उमेश सिंह, अवध सिंह , वीरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, सरवन सिंह, बजरंग दल संयोजक कुमार यदुवंशी, संदीप सिंह, भरत यादव, अधिष यादव, आनंद कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, महाराणा प्रताप लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here