स्थानीय कलाकारों को मंच एवं संसाधन उपलब्ध कराएगा अपेम आर्ट एवं कल्चरः कपिल केशरी
अपेम आर्ट एंड कल्चर ग्रुप ने किया खोरठा वीडियो एलबम ओ जाने जाना को लॉच
अपेम लाइव न्यूज- बरही
अपेम ट्रस्ट की अनुसंगी इकाई अपेम आर्ट एवं कल्चर से जुडे जाने माने बरही के कोरियोग्राफर एवं एक्टर राज आर्यन उर्फ छोटी द्वारा अभीनीत खोरठा वीडीओ एलबम की लॉचिंग को लेकर अपेम के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि चीफ एडवाइजर डॉ अनिल कुमार, मुख्य संरक्षक कपिल प्रसाद केशरी एवं संरक्षक शिव शंकर लाल मुख्य रूप से शामिल हुए। सभी ने संयुक्त रूप से प्ले बटन दबाकर वीडीओ ओ जाने जाना को लॉच किया। इस वीडीओ में अभिनीत गीत को बरही के ही स्थानीय सिंगर राज निगम ने लिखा और गाया है। इस वीडीओ एलबम का निर्माता प्रभात कुमार चौरसिया है। अभिनय राज आर्यन उर्फ छोटी एवं नीतू राय ने किया है। निर्देशन दिलीप रोमियों एवं रविकांत मिश्रा, एडिटिंग प्रमेशवर पंडित ने किया है। इसे राज निगम का ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर लॉच किया गया। साथ ही सोशल मिडीया पर भी लॉच किया गया।
इस अवसर पर चीफ एडवाइजर डॉ अनिल कुमार ने कहा कि बरही के स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए अपेम आर्ट एंड कलचर ग्रुप को बनाया गया है। इसके माध्यम से कलाकारों को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं मुख्य संरक्षक कपिल प्रसाद केषरी ने कहा कि बरही के कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। इनके लिए अपेम आर्ट कल्चर के माध्यम से स्थानीय स्तर पर स्टूडियों बनाने की भी योजना है। हमारा उदेष्य है कि हम अपने कलाकरों को एक ऐसा प्लेटफॉफार्म दें कि बरही कलाकार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से बरही का नाम रौषन करे। अभिनय कर्ता राज आर्यन उर्फ छोटी ने अपेम ट्रस्ट के प्रति अभार जताते हुए बेस्ट से बेस्ट परफोरमेंस देने का संकल्प लिया। मौके पर डॉ अनिल कुमार, कपिल प्रसाद केशरी, कृष्णा प्रजापति, प्रख्यात कुमार, विकास कुमार, विकास विष्वास, रूद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।