ठगी के शिकार हुए लोग पहुंचे थानाठग पुलिस गिरफ्त में, पुलिस कर रही है जांच
APEM LIVE: :- BARHI
वेलफेयर कंपनी में पांच साल में एफडी राशि डबल कर देने का झांसा देकर लाखो रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार बरही प्रखण्ड के बरहीडीह निवासी नीलम बर्णवाल पति कैलाश किशेर बर्णवाल, रेखा देवी पति सुरेश प्रजापति, माला देवी पति विजय प्रसाद, बेबी देवी पति दुर्गी प्रजापति, सुरजी देवी पति तिलेश्वर प्रजापति, रूबी देवी पति प्रीतम पंडित, मिठु साव पिता स्व कुलदीप प्रसाद केशरी, किरण देवी पति तपेश्वर साहू, कौशल कुमार पिता सुरेंद्र साव, भुनेश्वर साव पिता जयनाथ साव आदि ने रविवार दोपहर बरही थाना पहुच कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बरही के नाम लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
लिखित आवेदन के माध्यम से बरहीडीह निवासी मुंशी कुमार साव पिता जयनाथ साव व पप्पू कुमार पिता ब्रह्मदेव ठाकुर पर वेल फेयर बिल्डिंग एंड इटेट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ब्रांच बरही के माध्यम से लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। आवेदन के माध्यम से उक्त लोगो ने मुंशी कुमार साव व पप्पू कुमार पर आरोप लगते हुए कहा कि हमलोगों को बहला फुसला कर वेल फेयर कंपनी में जोड़ दिया । जिसके बाद लाखो- लाख रुपये कंपनी के नाम पर हमलोगों से लिया गया, मैंचुरिटी पूर्ण होने पर अच्छी खासी लाभ देने की बात कही गई । लेकिन मैंचुरिटी पूर्ण होने के बाद भी हमलोग को पैसा नही दिया जा रहा है, मांगने पर भदी भदी गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया जाता है।
थाना गए लोगो ने पुलिस पदाधिकारियो से अपील किया कि उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए हमें हमारा पैसा दिलाया जाए एवं दोषियों पर विधि संवत कार्यवाही किया जाए। इधर पुलिस ठग मुंशी साव को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है।