नियमित अंतराल में रक्तदान करने से खुद का शरीर स्वस्थ रहता है: डॉ अनिल
APEM LIVE : KRISHNA PRAJAPATI
अपने नृत्य से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बाराटांड निवासी व अपेम कला मंच के सक्रिय सदस्य विकास बाल्मीकि ने शुक्रवार को रक्तदान कर एक गरीब महिला की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक बरही डीह निवासी मंटू सिंह से किसी जरूरतमंद ने ब्लड की जरूरत से अवगत कराया। मंटू सिंह ने अपेम संरक्षक टीम के संरक्षक सदस्य अमित केशरी से संपर्क साधा।
अमित केशरी ने अपेम ट्रस्ट कार्यालय से संपर्क कर डोनर की व्यवस्था की। अपेम चीफ एडवाइजर डॉ अनिल कुमार के निगरानी में ब्लड लिया गया और जरूरतमंद महिला को ब्लड चढ़ाया गया। रक्तदान कर खुशी का इजहार करते विकास बाल्मीकि ने बताया कि रक्तदान से सुखद अनुभूति होती है। यदि हमारे रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है तो निश्चित ही हर व्यक्ति को रक्तदान करनी चाहिए।
रक्तदान कार्यक्रम को मूर्त रूप देने वाले डॉ अनिल कुमार ने कहा कि नियमित अंतराल में रक्तदान करने से रक्तदाता खुद भी सेहतमंद रहता है और दूसरों को जान भी बचाता है। रक्तदान करने वाले लोगों को हार्ट अटैक की खतरा काफी कम हो जाता है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी नही के बराबर होता है। रक्तदान करने वाले बिकास के प्रति जरूरतमंद महिला ने आभार जताया।