विहिप की बैठक में संगठन विस्तार एवं विकास पर चर्चा

0
291

अपेम लाइव: चौपारण
धीरज प्रजापति

विश्व हिंदू परिषद का राष्ट्रीय कार्यक्रम, संगठन निर्माण अभियान, केंद्र द्वारा 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच तय किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे चौपारण प्रखंड में भी विहिप/बजरंग दल की सामिति के गठन का कार्य किया जा रहा है।अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद, ज़िला संगठन मंत्री , सुदर्शन ब्रम्हचारी जी का दो दिवसीय पूर्ण प्रवास निश्चित किया गया। प्रवास के अंतर्गत,रामपुर विहिप/बजरंगदल सामिति का गठन किया गया।ओमकार ध्वनि तथा विजय महामंत्र के साथ , प्रखंड मंत्री शेखर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की औपचारिक शुरुवात की गई। बैठक का संचालन ज़िला संगठन मंत्री तथा प्रखंड, प्रचार प्रसार प्रमुख, बबलू साव ने किया। शेखर गुप्ता ने उपस्थित स्थानीय युवकों को संगठन के महत्व को बताते हुए, इनके बीच विहिप/बजरंगदल के दायित्वों का निर्धारण किया । अध्यक्ष, राजेश प्रसाद, मंत्री उदय राणा, संयोजक मंटू प्रसाद वर्मा, सत्संग प्रमुख मोहित पांडे, व्यवस्था प्रमुख राजू राय, धर्म प्रसार प्रमुख कपिल देव चंद्रवंशी, गोरक्षा प्रमुख राहुल कुमार, अखाड़ा प्रमुख रंजन कुमार, विद्यार्थी प्रमुख दीपू पंडित, मठ मंदिर प्रमुख आशीष भारती आदि को जिला संगठन मंत्री, सुदर्शन ब्रम्हचारी की उपस्थिति में दायित्व निर्धारित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here