पारा शिक्षक हो रहे है गोलबंद,प्रखण्ड से राज्य स्तर तक की बनी रणनीति

0
181

हेमंत सरकार के वादा खिलाफ़ी को ले,पारा शिक्षक आंदोलन के मूड में,फ़िर होगी सरकार की फ़ज़ीहत

अपेम लाइव: बरकट्ठा

रिपोर्ट: मानव राज सिंह

बरकट्ठा:एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्यस्तरीय कमेटी के निर्देश पर प्रखण्ड के पारा शिक्षकों ने एक बैठक की।बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुकर ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार चुनाव के पहले चीख चीख कर पारा शिक्षकों का स्थायी करण की बात कही थी।आज सरकार के कार्यकाल के 18 माह बीत चुके इन समयावधि में एक इंच भी पारा शिक्षकों के काम आगे नही बढ़ा।जिससे पारा शिक्षक एक बार फ़िर आर-पार के मूड में आ रही है।एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखण्ड से लेकर राज्य स्तरीय आंदोलन के लिए रणनीति बनाने में जुट गए है।बहादुर ठाकुर ने कहा कि पारा शिक्षकों से झूठा वादा व हसीन सब्जाग दिखाकर सत्ता हासिल करने वाले हेमंत सरकार को भी समय पर जवाब दिया जाएगा।गौरतलब हो कि पारा शिक्षक का पारा अब गरम हो चुका है।सरकार पारा शिक्षकों के प्रति गंभीर है यह सुनते सुनते पारा शिक्षक अधीर हो गए है।धैर्य की सीमा टूट रही है।बैठक में वक्ताओं ने कहा यदि सरकार अपने वादे को याद करें,कोरोना का बहाना ना बनाये।झारखंडी पारा शिक्षक मिट्टी की सरकार पर पूरा विश्वास किया ।लेक़िन सत्ता की ख़नक में पारा को भूल गए।अब पारा शिक्षक मानने को तैयार नही आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे है।15 अगस्त तक यदि सरकार पारा शिक्षकों का कल्याण नही करती है तो 16 अगस्त से आंदोलन शुरू होगी। मौके पर राहुल गुप्ता, श्यामकिशोर पांडेय,राघवेन्द्र लाल,सुभान अली,राजेश शर्मा,मनोज चौधरी,सरयू महतो,संतोष कुमार, राजन कुमार चौधरी,प्रकाश कुमार, त्रिलोकी साव,पुरुषोत्तम पांडेय, महेश गुप्ता,चिरंजीवी लाल,मुकेश कुमार,अनिल टुड्डू समेत दर्ज़नो पारा शिक्षक शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here