विकास कार्यो में गति देने के लिए विधायक ने की अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ कि बैठक

0
143

अपेम लाइव;  चंदवारा

रिपोर्ट: धीरज कुमार

प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, विधायक बरही द्वारा मनोनीत प्रतिनिधियों, प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बरही विधायक सह सभापति निवेदन समिति सह सदस्य राज्य विकास परिषद झारखण्ड सरकार उमाशंकर अकेला ने एक परिचायक एवं विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की । इस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव तथा अंचलाधिकारी राम रतन बरनवाल से प्रखंड व अंचल से संचालित सभी योजनाओं और कार्यों की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में गति लाने तथा ससमय पूर्ण करने की बात कही। विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में नवचयनित अध्यक्ष व सचिव को सभी योजनाओं की जानकारी अवश्य दें। ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। विधायक ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण निराश प्रखंड कार्यालय से निराश होकर नहीं लौटे इस बात को सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों से वर्तमान में संचालित योजनायों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम सेवक प्रसाद दांगी से प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों का ब्यौरा लिया। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों के प्रबंधन समिति के बैठक कराने का निर्देश दिए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन सिन्हा को कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें और गरीबों का राशनकार्ड जल्द बनावें। उन्होंने बेंदी पंचायत के अनुसूचित जनजाति के सभी परिवारों को समय पर राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया। बैठक में जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम संगठन से जुड़ी सभी महिलाओं को सुविधा की कमी नहीं होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि ग्राम संगठन के महिलायों को हर सम्भव मदद कर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने प्रखंड समन्वयक से महिलाओं की समस्याओं को चिन्हित कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिए। मौके पर कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद मोदी, जिला विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि अज्जू सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक सिंह, मुंशी यादव, डॉ विनीत कुमार, बीईईओ राम सेवक प्रसाद दांगी, मनरेगा बीपीओ राकेश रंजन, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर रेखा देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन सिन्हा, जेई दीपक कुमार, पंचायत समिति सदस्य बिनोद यादव, रामेश्वर यादव, श्यामदेव यादव, संतोष कुशवाहा, मो. असगर, कौलेश्वर साव, प्रमोद वर्मा, दिलीप राणा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here