सरकार में हिम्मत है तो सीबीआई जांच कराए
अपेम लाइव : बरकट्ठा
रिपोर्ट: अपेम टीम बरकट्ठा
बरकट्ठा :- झारखंड सरकार अपनी विफलताओं व नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भटका रही है। उक्त बातें बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने पत्रकारों से खास बतचीत के दौरान कही। बताते चलें कि झारखंड में सरकार गिराने की साजिश का मामला को लेकर राजनितिक हलचल तेज हो गई है। जानकारी हो कि इस प्रकरण में झारखंड के तीन विधायकों के नाम की चर्चा जोरों पर है। विधायक अमित कुमार यादव ने सरकार गिराने से संबंधित प्रकरण को एक साजिश बताया है। विधायक ने दिल्ली जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि डॉ इरफ़ान अंसारी के पिता की तबीयत खराब थी वे दिल्ली में भर्ती थे उसे देखने डॉ इरफ़ान अंसारी के साथ बरही विधायक अकेला यादव गए थे। मै अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गया था। एक सवाल के जवाब में अमित यादव ने कहा कि दिल्ली में किसी भाजपा नेता या विधायक से हम मुलाकात नहीं किए थे और ना ही गिरफ़्तार हुए तीनों में से किसी को भी नहीं जानता-पहचानता हूँ। उस फ्लाइट में कौन-कौन सफर कर रहे थे मुझे इसकी जरा भी जानकारी नहीं है। अगर पकडे गए लोगों से मेरा संपर्क है तो उनलोगो के पास में मेरा कॉल डिटेल जरूर होना चाहिए उसी का जांच हो जाएगा तो उसी से सारे मामले का पटाछेप हो जाएगा झारखंड में सरकार गिराने पर विधायक ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच करवा ले सब साफ हो जाएगा ।बरकट्ठा :- झारखंड सरकार अपनी विफलताओं व नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भटका रही है। उक्त बातें बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने पत्रकारों से खास बतचीत के दौरान कही। बताते चलें कि झारखंड में सरकार गिराने की साजिश का मामला को लेकर राजनितिक हलचल तेज हो गई है। जानकारी हो कि इस प्रकरण में झारखंड के तीन विधायकों के नाम की चर्चा जोरों पर है। विधायक अमित कुमार यादव ने सरकार गिराने से संबंधित प्रकरण को एक साजिश बताया है। विधायक ने दिल्ली जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि डॉ इरफ़ान अंसारी के पिता की तबीयत खराब थी वे दिल्ली में भर्ती थे उसे देखने डॉ इरफ़ान अंसारी के साथ बरही विधायक अकेला यादव गए थे। मै अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गया था। एक सवाल के जवाब में अमित यादव ने कहा कि दिल्ली में किसी भाजपा नेता या विधायक से हम मुलाकात नहीं किए थे और ना ही गिरफ़्तार हुए तीनों में से किसी को भी नहीं जानता-पहचानता हूँ। उस फ्लाइट में कौन-कौन सफर कर रहे थे मुझे इसकी जरा भी जानकारी नहीं है। अगर पकडे गए लोगों से मेरा संपर्क है तो उनलोगो के पास में मेरा कॉल डिटेल जरूर होना चाहिए उसी का जांच हो जाएगा तो उसी से सारे मामले का पटाछेप हो जाएगा झारखंड में सरकार गिराने पर विधायक ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच करवा ले सब साफ हो जाएगा ।