जंगली हाथी ने एक को कुचल कर मार डाला, होटल का चूल्हा जलाने की दौरान घटी घटना

0
773

घटना के सूचना पर विधायक, पूर्व विधायक मृतक के परिजन से मिले

अपेम लाइव: बरकट्ठा

मृतक तालेश्वर महतो

बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम कपका में गुरुवार सुबह 7 बजे जंगली हाथी ने 50 वर्षीय तालेश्वर महतो पिता लोकन महतो को कुचल कर मार डाला। घटना गुरुवार सुबह 5 बजे की है मृतक उस वक्त अपने होटल का चूल्हा जला रहा था कि अचानक झुंड से बिछड़ा हुआ हाथी ने तालेश्वर पर हमला कर दिया । क्षण भर में ही जमीन पर पटक कर अपने पैरों से बुरी तरह कुचल डाला । मृतक के चार बेटे व एक बेटी है घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा फिलहाल हत्यारा हाथी मधुबन बेडोकला के जंगल मे विचरण कर रहा है। घटना के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया। वही पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर विधायक अमित यादव ,पूर्व विधायक जानकी यादव व जीप सदस्य कुमकुम देवी पहुची सबों ने परिजनों को ढांढस बंधवाया व मौके पर वन विभाग से सबो ने मृतक तालेश्वर यादव के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग किया, ततपश्चात वन क्षेत्र पदाधिकारी, बरही वन प्रक्षेत्र ने घटनास्थल पर पहुँचकर 50 हज़ार की अग्रिम राशि तथा 3.50(तीन लाख पचास हज़ार रुपया) अन्य राशि साथ ही साथ परिवार के एक सदस्य को कैटल गार्ड के रूप में नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया ।इसके पश्चात बरकट्ठा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया ।
ज्ञात हो पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों का झुंड बरकट्ठा व चलकुशा प्रखण्ड के जंगली क्षेत्रों में विचरण कर रहा है झुंड से बिछड़ते ही हाथी अत्यंत आक्रामक हो जाते है वही इस विषय पर वन विभाग को जरा भी ध्यान नही रखते इसके पूर्व भी कई बार हाथियों का हमला हो चुका है इस बाबत विधायक अमित यादव ने वन विभाग के रेंजर को सपष्ट निर्देश दिए कि चलकुशा बरकट्ठा के जंगलों से शीघ्र हाथियों को भगाने के लिए टीम बुलाई जाए वन विभाग के सुरक्षा कर्मी हालात पर नजर रखे ।मौके पर सांसद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद, मो अंसारी, चिरंजीवी कुमार, शिक्षक रामकिसुन महतो, कामेश्वर प्रसाद, रवि यादव, कुलदीप प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here