अपेम लाइव: बरकट्ठा
प्रखंड अंतर्गत ग्राम गयपहाडी के बडकीटांड टोला स्थित संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन सुनसान जगह पर बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इस बाबत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार,उपायुक्त हजारीबाग समेत अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि बडकीटांड आंगनबाड़ी केंद्र पर पूर्व से बोरिंग,पानी टंकी आदि सुविधा उपलब्ध रहने के बावजूद आंगनबाड़ी के नये भवन को सुनसान स्थान एवं बिना रास्ते की भी सुविधा किए बगैर बनाया जा रहा है। जो बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। ग्रामीणों ने ठीकेदार द्वारा मनमानी एवं गलत स्थल का चयन कर भवन निर्माण का आरोप लगाते हुए उचित जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह भवन बनाया जा रहा है। वहां बच्चे नही जा सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नही है। जांच का कार्रवाई किया जाना चाहिए।