शराबबंदी को ले महिलाओं ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन’

0
499

अपेम लाइव: बरकट्ठा

बरकट्ठा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम बेडोकला में सम्पूर्ण शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने एक जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को शराब नहीं पीने तथा नहीं बेचने की अपील की । यह अभियान स्टेट लाईवली हुड प्रोमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग के तहत स्वयं सहायता समूह से जुडी बेड़ोकला पंचायत की ग्रामीण महिला दीदीयों के द्वारा चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से गांवों को शराब से मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उक्त अभियान का निर्णय सर्व सम्मति से कल सांसद आदर्श ग्राम विकास बेड़ोकला की बैठक में लिया गया था। अभियान के दौरान देशी शराब दुकानदार को अपना-अपना शराब दुकान को बंद करने को कहा और चेतावनी दिया गया कि अगर कोई शराब बेचते पाया गया तो उसके दुकान बंद कर दिया जाएगा । यह अभियान कई चरणों में चलाया जायेगा स मौके पर जयंती देवी, सुमन कुमारी, टुन्नी कुमारी, करमी देवी, कुंती देवी, बसंती देवी, दुलारी देवी, रेखा देवी, डोली देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिलायें उपस्थित थी । उक्त अभियान का समर्थन भाजपा बेड़ोकला मंडल महामंत्री रवीन्द्र शर्मा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, भाजयुमो आईटी सेल प्रभारी अरुण पासवान, जिबरेल अंसारी, नरेश ठाकुर, युसूफ अंसारी, शिवकुमार साव, मुस्तकीम अंसारी, राजकुमार साव, सुरेन्द्र यादव ग्रामीणों ने भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here