मेट्रिक का परिणाम घोषित, के. बी. एस. एस. +2 उच्च विद्यालय का प्रदर्शन रहा अच्छा, कोमल बनी विद्यालय टाँपर

0
246

अपेम लाइव चौपारण: धीरज कु. प्रजापति

चौपारण चतरा मोड स्थित के. बी. एस. एस +2 उच्च विद्यालय का मैट्रिक के परीक्षा में अच्छा परिणाम रहा। कोमल कुमारी पिता संजय प्रसाद 434 नम्बर लाकर विद्यालय टाँपर बनी वही 85.40% ताशु कुमारी पिता विनोद प्रसाद केसरी द्धितिय, 84.80% निशा कुमारी पिता अजय साव तीसरा, सीमा कुमारी पिता सुरेन्द्र यादव 83.40% चतुर्थ तथा रकीबा नाज पिता मो. अफताब 83.20% लाकर पाँचवा टाँपर रही। वही इस बार विद्यालय से कुल 400 छात्रो ने मैट्रिक का फर्म भरे थे जिसमे 271 बच्चे प्रथम श्रेणी से, 107 बच्चे द्वितिय श्रेणी से, 11 बच्चे तृत्तीय श्रेणी से पास हुए वही 11 बच्चे मर्जिनल हुए। छात्रो के अच्छे प्रदर्शन से विद्यालय के सभी शिक्षक खुश है विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार, शिक्षिका सत्यम राय, गोरी कुमारी एवं सहायक शिक्षक राजा राम रवि, नीरज चंद्रवंशी, राजूराम, कालीचरण राम, नागेश्वर वर्मा, संजय कुमार राम, कमाल अहमद अंसारी, संजय कुमार , शिव कुमार, बलराम मिश्रा,सुबोध कुमार, संजीत कुमार, भूपेश कुमार, रामरक्षा सिंह, राजेश कुमार, महबूब अंसारी, निवास चंद्र सिन्हा ने छात्रो को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here