उत्क्रमित हाईस्कूल नावाडीह के विद्यार्थियों का मैट्रिक में रहा शत प्रतिशत रिजल्ट, तराना परवीन 84.80 परसेंट लाकर बनी विद्यालय टॉपर

0
328

अंकुश कुमार पांडे सेकेंड और मोहम्मद अल्ताफ बने थर्ड टॉपर

अपेम लाइव – पदमा/सुमन राज मेहता

पदमा प्रखंड के नावाडीह स्थित यू एच एस के विद्यार्थियों ने जैक की मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराया है। इस विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है। इस विद्यालय से कुल परीक्षार्थियों की संख्या 99 थी, जिनमें 60 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 35 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और तीन छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में तराना परवीन 424 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी वहीं अंकुश कुमार पांडे 417 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रहे तथा मोहम्मद अल्ताफ 410 नंबर लाकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में रानी कुमारी,राहुल कुमार,मनीता कुमारी,संध्या कुमारी,क्रांति कुमारी,सुरेखा कुमारी,नेहा कुमारी,विक्रम पासवान,अरविंद गिरी,ऋषिकेश गिरी,खुशबू कुमारी,सनिता कुमारी,नेहा मेहता,अंचल कुमारी,अंजलि कुमारी आदि रहे।
विद्यालय के शिक्षकों ने अपने छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की जिनमें मुख्य रुप से विद्यालय के शिक्षकों में मरियम प्रिस्का टोप्पो,दीपक कुमार मेहता ,अनिरुद्ध राणा ,किशोर कुमार रूपम कुमारी, प्रमोद कुमार गुप्ता, मुन्नालाल प्रसाद, विकास कुमार, परमेश्वर मेहता, इलिसबा लकड़ा, रोसिता लकड़ा,गौरवंती कुमारी,सरयू प्रसाद महथा,त्रिभुवन प्रसाद महथा,शालिनी शर्मा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here