अपेम लाइवः चंदवारा
रिर्पोट: धीरज कुमार
कोडरमा जिला में पर्यटन के क्षेत्र में तिलैया डैम एक आर्कषण का केंद्र है। यहां दूर तक फैली नदी और पुल के नीचे से बहता पानी। यह दृश्य देखने के लिए लोगों के कदम रुक जाते हैं। इस आकर्षक दृश्य का लुत्फ उठाने दूर-दूर से सैलानी प्रतिदिन आते है। पर्यटन के क्षेत्र में और भी बेहतर करने को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने तिलैया डैम का भ्रमण किया। इस क्रम में उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में और उनके आधारभूत संरचना के विकास के लिए किये गये कार्यों की विस्तृत रुप से जानकारी प्राप्त किया।
तिलैया डैम को पर्यटन के क्षेत्र में और बेहतर बनाने को लेकर उपायुक्त के द्वारा प्रवेश द्वार पर प्रथम व दूसरा गेट के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। उसके उपरांत सीढ़ी निर्माण के लिए चिन्हित स्थल का भी जायजा लिये। तिलैया डैम में हर तरफ व दूर दराज से सैलानी घूमने आते हैं और उन्हें यहां पर वोटिंग करते हैं। उपायुक्त के द्वारा तिलैया डैम का वोटिंग स्थल का जायजा लिया गया, इसके अतिरिक्त आने वाले समय में अन्य स्थलों पर वोटिंग की व्यवस्था करने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने पर्यटन पदाधिकारी को वोटिंग स्थल को और बेहतर व दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने तिलैया डैम स्थित नेहरु पार्क का जायजा लिया। इस क्रम में नेहरु पार्क में शौचालय के साथ-साथ टिकट घर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सैलानियों को मन लुभाने व आर्कषक दृश्य हेतु ग्रीन टॉवर लगाने की बात कही। तिलैया डैम में आने वाले सैलानियों के लिए सेल्फी प्वाइंड बनाने का निर्देश दिये। ताकि सैलानी तिलैया डैम में बिताये कुछ बेहतर क्षणों को एक कैमरे में कैद कर सके। पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया।
टूरिस्ट टी.ओ.पी विकसित करने का निर्देश।