*रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पदमा के छात्र छात्राओं का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन*

0
661

रेशमी कुमारी 96.9 प्रतिशत लाकर बनी विद्यालय टॉपर*

अपेम लाइव -पदमा

रिपोर्ट: सुमन राज मेहता

रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पदमा के छात्र, छात्राओं ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में शानदार प्रदर्शन किया। इंटर विज्ञान एवं वाणिज्य का रिजल्ट शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। झारखंड अधिविध परिषद का रिजल्ट दोबारा जारी होने के बाद बदले रिजल्ट में मैट्रिक में
प्रथम टॉपर रेशमी कुमारी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कीर्तिमान हासिल किया। मधु कुमारी द्वितीय टॉपर को 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। अभिषेक कुमार रवि को 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान में 395 अंक लाकर सुरेंद्र कुमार पंडित विद्यालय का टॉपर बना। अरविंद कुमार मेहता 384 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे तथा उजाला कुमारी ने 375 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य में 336 अंक लाकर विकी कुमार ने प्रथम 333 अंक लाकर विशाल वीर मेहता ने द्वितीय तथा 331 अंक लाकर अमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट कला में 385 अंक लाकर रोशन कुमार ठाकुर ने पहला 384 अंक लाकर निकिता आनंद ने दूसरा तथा 381 अंक लाकर बुलबुल कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उतीर्ण हुए विधार्थियो में विक्रम कुमार, अनदीप कुमार ओझा, शालिनी कुमारी,पीयूष कुमार पाठक, ऋषभ कुमार सिंह, आयुष कुमार रजक, आकृति कुमारी, मेघा कुमारी, शालू कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुहानी कुमारी, कृतिका कुमारी, खुशी कुमारी, रीसा कुमारी आदि है।

बच्चों की शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद ने स्थिति सामान्य होने पर बच्चों को विद्यालय बुलाकर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। बच्चों के उत्साहवर्धन में मधुसूदन कुमार सिंह, महेंद्र राम, लग्नेश कुमार,आरती कुमारी, शंभू राम, विकास तिवारी, अमित कुमार, पवन कुमार साव, राजेंद्र कुमार दास, सुखदेव शर्मा, राजकुमार साव, दिलीप कुमार आदि शिक्षकों ने बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here