उच्च विद्यालय प्रबंधन को सुचारू रूप से विद्यालय संचालित करने की चिंता सताने लगी

0
146

उच्च विद्यालय प्रबंधन को सुचारू रूप से विद्यालय संचालित करने की चिंता सताने लगी

चंदवारा

कोरोना काल में बंद पड़े विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों 9वीं एवं 10वीं कक्षा शुरू करने के आदेश के बाद उच्च विद्यालय प्रबंधन को सुचारू रूप से विद्यालय संचालित करने की चिंता सताने लगी है। चंदवारा स्थित रामेश्वर मोदी महादेव मोदी+2 उच्च विद्यालय परिसर में भारी जलजमाव की चिंता से परेशान प्रधानाध्यापक राधे श्याम शुक्ला ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में बताया कि विद्यालय प्रांगण में भारी जलजमाव होने से आने वाले दिनों में बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिस पर प्रखंड शिक्षा समिति के सभी सदस्यों ने विद्यालय प्रांगण पहुंचकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कमरा निर्माण कर रहे संवेदक यह घोर लापरवाही सामने आई जिस पर समिति के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक को आड़े हाथों लेते हुए तथा शीघ्र विद्यालय प्रांगण से पानी निकालने का आदेश दिया।

ज्ञात हो कि आगामी 6 अगस्त से राज सरकार द्वारा उच्च विद्यालयों को खोलने का आदेश दिया है इधर 11 अगस्त से नवोदय विद्यालय का केंद्र रामेश्वर मोदी महादेव मोदी उच्च विद्यालय चंदवारा में होने से विद्यालय प्रबंधन की चिंता बढ़ी हुई थी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, बरही विधायक प्रतिनिधि अज्जू सिंह, बरकट्ठा विधायक प्रतिनिधि सरजू प्रसाद वर्मा, प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ला, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी बिनोद रविदास आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here