झुरझुरी सलैया नदी का डायवर्सन सड़क बही आवागमन बाधित
संवाददाता
बरकट्ठा प्रखण्ड का महत्वपूर्ण पीडब्ल्यूडी रोड झुरझुरी से पीपचो मोड़ के बीच झुरझुरी स्थित सलैया बरसोती नदी पर बनाया गया डायवर्सन इस वर्ष दोबारा बह गया जिससे एक बड़ी आबदी का एनएच 2 से अलग हो गया ज्ञात हो निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण यह समस्या आई है क्योंकि सड़क निर्माण के दौरान पुरानी पुल को बिना मतलब तोड़ दिया गया और उसके बगल में कच्चा डायवर्सन रोड बनाया गया इस बाबत ग्रामीणों ने पथ निर्माण एजेंसी व अभियंताओं को भी आगाह किया था कि इस नदी की धारा बहुत तेज है यह डायवर्सन टिकने को नही है इसके जवाब में पुल निर्माण कर्ता के ठीकेदार ने कहा बरसात के पहले कार्य लगभग पूरा हो जाएगा नतीजा यह हुआ कि आज तक समाचार लिखे जाने तक पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ भी नही हुआ दो बार डायवर्सन बनाया गया दोनों बार बारिश की भेंट चढ़ गया अब ग्रामीणों को बेवजह 15 किमी का फेरा लगाकर एनएच पर आना पड़ता है वही झुरझुरी वालो को अगर कल्हाबाद आना है तो सलैया होकर या फिर बरकट्ठा होकर जाना पड़ता है इस बात से ग्रामीणों में काफी रोष है वही निर्माण एजेंसी के अव्यवहारिक रवैये व इंजीनियरो के दूरगामी सोच नही रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है