सांसद महोदय के द्वारा आठ पंचायत में मास्क और दवा का वितरण किया गया।

0
288

कोरोना के तीसरी लहर से बचने को लेकर चल रही तैयारी : टुन्नु गोप

अपेम लाइव : सुमन राज मेहता  आज पदमा प्रखंड के सरेया पंचायत भवन में एक बैठका का आयोजन किया गया।जिसमें सांसद महोदय के मद दुवर मस्क ओर दवा का वितरण किया गया है।

इस बैठक के अध्यक्ष पदमा प्रखंड भाजाप मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता ने किया।इस बैठक में कहा तिसरी लहर से केसे बचना चाहिए दो राउंड तो करोना का समय मेरे अख्यों से देखा हैं करोना काल में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

इसे कैसे रोक जया इसके लिए हमलोग बच के रहना है ,गंवा में भी जागरूक करना है।

इस बैठक में निम्लिखित लोग उपस्थित रहे जिला के सांसद प्रतिनिधि सह कोडरमा जिला के परभरी टुन्नु गोप, केन्द्रीय रेलवे सलकार समिति के सदस्य अजय मेहता, सांसद प्रतिनिधि सुरेन्द्र गुप्ता,पदमा प्रखंड के प्रमुख बिपिन मेहता सरेया पंचायत के मुखिया शान्ती देवी ,उपमुखिया सुरेश पांडेय, पदमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र मेहता भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण यादव, कमांडो मेहता महेंद्र मेहता बुधन साव सपन देवी , यशोदा देवी आदि लोगउपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here