कृषि कानूनों का हल निकालकर BJP में एंट्री मारेंगे कैप्टन? अमित शाह से हुई बात, PM Modi से भी हो सकती है मुलाकात

0
494
Amarinder Singh & Amit Shah
PC : Google
नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार की तरफ से कहा गया, ‘दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। मुलाकात के दौरान लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन और कृषि कानूनों पर चर्चा हुई। पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि वो जल्द से जल्द इस कानून को वापस लें और एमएसपी की गारंटी दें।’ कहा जा रहा है कि यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पंजाब के सीएम पद से अपना इस्तीफा दिया है। कैप्टन के इस्तीफे के बाद उनके दिल्ली के इस कार्यक्रम को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वे तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसी बड़ी पहल के साथ दिल्ली पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि वे किसान आंदोलन खत्म कराने में बड़ा रोल अदा कर सकते हैं और इसके लिए केंद्र सरकार से कोई रणनीति तैयार करा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह की जल्द ही अमित शाह के साथ दूसरे दौर की वार्ता हो सकती है। पीएम मोदी से भी मिलने की संभावना है, जिसमें अंतिम दौर की बात होगी। पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय तक चली तनातनी के बाद कैप्टन ने आंतरिक कलह से परेशान होकर अपना इस्तीफा दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानूनों पर चल रहे विवाद का हल निकाल कर बीजेपी में एंट्री मार सकते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। उन्हें केंद्र में कृषि मंत्री बनाये जाने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाते हैं, तो पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में भी शामिल कर कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here