प्रखण्ड में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे शिविर का आयोजन

0
105

चौपारण(किशोर कुमार): बुधवार को प्रखण्ड के दादपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सिंहपुर के परिसर में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। इसमें भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेमचन्द सिन्हा, प्रधान नूतन सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव द्वारा किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह, डीआर सीएचओ डॉ. कपिल मनी प्रसाद, यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर अफरीन हुसैन ने भी शिविर का निरीक्षण किया।

बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने बताया शिविर में 992 आवेदन विभिन्न विभागों में प्राप्त हुए हैं, जिसमें 408 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ। जिसमें नए राशन की स्वीकृति के लिए 113, राशनकार्ड त्रुटि के लिए 164, पेंशन के लिए 61, मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड के लिए 25, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के लिए 9, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 38 एवं रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 27,फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत 12, स्वास्थ्य जांच 130,कोविड वेक्सीन 130, पीएम आवास ग्रामीण के लिए 120 सहित अन्य विभागों में भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।

वहीं इस दौरान मुखिया,प्रतिनिधि अरबिंद सिन्हा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, जानकी यादव, डब्लू अंसारी, जितेंद्र सिंह,सीआरपी मो. शोएब, प्रभारी कमलेश कमल, शिक्षक राजकुमार प्रजापति, प्रेम पासवान, नवीन यादव, सुग्रीव रजक, मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here