अब Koo App से जुड़ी दिल्ली सरकार, आम लोगों से इंडियन ऐप के जरिए करेगी बातचीत

0
254
Delhi Government Joins Koo App
PC : Koo

इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोगों को उनकी ही भाषा में दिल्ली सरकार की गतिविधियों, कार्यक्रमों और विभिन्न पहल की जानकारी देने में किया जाएगा.

नेशनल, 25 नवंबर 2021: दिल्ली सरकार ने भारत के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo पर अपना आधिकारिक अकाउंट बना लिया है. इसका मकसद प्रदेश की जनता से उनकी ही मातृभाषा में जुड़ना है. Koo App पर अपने आधिकारिक हैंडल @DelhiGovDigital के साथ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने यूजर्स को प्रदेश में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार के हालिया प्रयासों के बारे में जानकारी दी. माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री भी जल्द इस इंडियन सोशल मीडिया ऐप के जरिए जनता से जुड़ेंगे. बताते चलें कि आप सरकार के सत्येंद्र जैन और राजेंद्रपाल गौतम पहले से ही कू ऐप पर मौजूद हैं. इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा भी इस भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.

जानकारों के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में किए गए Koo पोस्ट के जरिये दिल्ली सरकार ने नागरिकों को बताया कि नई दिल्ली में करीब  550 टीमें प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगी. इसके साथ ही सरकार ने बताया कि राजधानी में वायु प्रदूषण को काबू में करने के लिए रणनीतिक उपाय अपनाए जा रहे हैं.

अपनी Koo पोस्ट में #AntiPollutionCampaign #WarAgainstCampaign #Delhi जैसे हैशटैग के जरिये दिल्ली सरकार ने बताया कि इसने ‘खुले में आग जलाने से रोकने का अभियान’ लॉन्च किया है और इसके साथ ही सरकार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए 10 सरकारी विभागों को इसमें लगाया है.

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर दिल्ली सरकार का स्वागत करते हुए Koo के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें अपने प्लेटफॉर्म पर दिल्ली सरकार का स्वागत करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है. हमारे बहुभाषी फीचर दिल्ली सरकार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदेश के लोगों से उनकी ही भाषा में जुड़ने में सक्षम बनाएंगे. इसके साथ उन्हें सरकार द्वारा नियमित रूप से की जा रही विभिन्न पहल और गतिविधियों के बारे में जानकारी देने में आसानी हो जाएगी.”

आगामी विधानसभा चुनावों पर भी है आम आदमी पार्टी की नजर

मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी कू ऐप के जरिए आगामी विधानसभा चुनावों की भी तैयारी कर रही है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े नेताओं को कू ऐप पर एक्टिव कर दिया है. इसके अलावा पंजाब और गोवा के बड़े नेताओं को भी इस भारतीय ऐप पर एक्टिव रहने को कहा गया है. यूपी, पंजाब और गोवा से टिकट पाने वाले नेता भी कू ऐप से जुड़ने शुरू हो गए हैं.

Koo App एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो भारतीयों को अपनी जुबान में एक-दूसरे से जुड़ने में सक्षम बनाता है और इससे केंद्र सरकार, तमाम प्रदेश सरकारों के साथ ही सिनेमा-खेल आदि से जुड़ी हस्तियां नियमित रूप से अपने लोगों और प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here