गिरिडीह(बिरनी) एक तरफ झारखंड सरकार कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए तमाम पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग तथा मकस लगाने के लिए जागरूक कर रही है वही कुछ नेता लोग नाही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मकस का उपयोग कर रहे हैं: इस तरह से ओमीकोरो जैसे बीमारी को आमंत्रित कर रहे हैं बिरनी प्रखंड अंतर्गत गादी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में आपका साथ आपका विकास के माध्यम से लोरिया पहरी इरगा नदी किनारे वन भोज और मिलन समारोह का आयोजन रखा गया । जिसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव,बरहमसिया पंचायत के मुखिया (प्रधान) सह सांसद प्रतिनिधि खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह बंगराकला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण दास उपस्थित रहे। इस मिलन समारोह में अपने अपने पंचायत के जुड़े मुद्दे और समस्या के बारे में विचार -विमर्श किया गया उक्त मौके पर गादी पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।