बिरनी प्रखंड के ग्रामीण इलाक़ों में संत शिरोमणि रैदास जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौका पर गाजे बाजे के अलग अलग जगहों पर झांकी निकाला। इतना ही संत रैदास के दोहे और वंदना से पुरा माहौल गुंजमाइन हो गया था। देखा जाए तो प्रखंड क्षेत्र के खुरजियो सिमरमाटां पङरिया रूपिङीह सलेङीह बलिङीह समेत दर्जनो गाँवों में रविदास महासभा के द्वारा संत रैदास जयंती समारोह मनाया गया। बता दें प्रत्येक वर्ष प्रखंड मुख्यालय बिरनी में जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन इस वर्ष सरकार के गाईड लाइन पालन करते हुए प्रखंड मुख्यालय में जयंती समारोह आयोजित नही किया। रविदास महासभा प्रखंड अध्यक्ष लक्षण दास और सचिव शेखर सुमन के द्वारा समाज के लोगो से अपील करते हुए धारा 144 का पालन करने का आग्रह कर अपने अपने गांव टोले मौहल्ले में ही जयंती मनाने का मशवरा दिया गया। जिसका पालन करते हुए तमाम गांव के लोगो ने अपने अपने गांव में ही जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। ।