महाबर बाबा युवा वाहिनी का गठन
सुशील बने अध्यक्ष
बरकट्ठा प्रखण्ड के ग्राम धरहरा महाबर बाबा के प्रांगण में समाज की बेहतरी व कुरीतियों को दूर करने के लिए स्थानीय युवकों ने एक बैठक आयोजित की जिसमे समाज की बेहतरी प्रदान करने के लिए सर्वसम्मति से महावर युवा वाहिनी का गठन किया गया सभी उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से नशा मुक्ति, स्कूली शिक्षा, मंदिर निर्माण और गरीब परिवार की सहायता को बढ़ावा देने का प्रण लिया। युवाओं के लिए खेल कूद के सारे साजो सामान तथा एक बेहतर खेल मैदान का निर्माण करने की कार्य योजना बनी बैठक में राजीव भूषण, शंकर मंडल, राजेंद्र पासवान और महेश मंडल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई और सर्वसम्मति से समिति के गठन का विस्तार करते हुए अध्यक्ष सुशील कुमार हितेषी उपाध्यक्ष उमेश पासवान सचिव राजेश सेठ सहसचिव विकास कुमार उपसचिव सत्यम भारती , कोषाध्यक्ष अजय कुमार , उपकोषाध्यक्ष मनोहर प्रसाद , मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार को मनोनीत किया गया । बैठक में मुख्य रूप से बीरेंद्र कु शर्मा, छोटी लाल प्रसाद, अर्जुन दास,राजेश प्रसाद, नारायण राणा, सुरेश प्रसाद, मनोज प्रसाद, नागेश्वर पंडित, विकास राज, सुनील प्रसाद,पप्पू प्रसाद,सूरज प्रसाद, राजु, कृष्णा,पिंटू, अभिजीत,राजू,सुभाष, जीतू,सुमन,राजेश ,अरुण ,मुन्ना,विजय, लालमणि, रामचंद्र, रमन, संजय, राजेंद्र, अरविंद ,सोनू, बब्लू, मनोज, किशोर,रवि, बजरंग, रामदेव,रोहित, रंजीत,सूरज, विक्की समेत बड़ी संख्या में युवक व समाजसेवी उपस्थित थे ।