अपेम लाइव: बरकट्ठा
रिपोर्ट: मानव राज सिंह
बरकट्ठा:बरकट्ठा में महत्वकांक्षी योजना एनएच 2 सिक्स लाइन व फ्लाई ओवर निर्माण की गति धीमी है। फ्लाई ओवर निर्माण कार्य कब पूरा होगा?यह खुद निर्माण कार्यो की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी भी नही बता पा रहे है।फ्लाई ओवर का निर्माण रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा राजकेशरी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी के माध्यम से करवाया जा रहा है।लगभग 17 सौ मीटर लंबे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य मे मात्र फाउंडेशन के बाद पिलर खड़े हुए है।गौरतलब हो कि निर्माण कार्य बीते कई माह से बंद है।काम बंद रहने की वजह से सिक्योरिटी के लिए कोई कर्मी तैनात नही है।जिस कारण आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है।ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कंपनी ने पूर्व के बने नाली व क्रॉस बेरियर को तोड़ दिया गया है।नाली नही रहने की वजह से बरसात में खासा परेशानी हो रही है।बारिश का पानी घरों में घुस जा रहा है।वहीं डायवर्सन निर्माण नही होने से सड़क सकरी हो गई है।जहां पैदल राहगीर व बाइक सवार जश्न जोख़िम में ऱखकर 17 सौ मीटर क्रोस करते है।इन्ही वजहों से कई लोग सड़क हादसे के शिकार हो चुके है।अब तक फ्लाई ओवर निर्माण के 50 प्रतिशत काम भी पूरे नही हुए,यह कब तक पूरा होगा बताने को कोई तैयार नही है।ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचएआई अधिकारी भी मॉनिटरिंग के प्रति दिलचस्पी नही ले रहे है।