अपेम लाइव: चंदवारा
रिपोर्ट: धीरज कुमार
बरही से कोडरमा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 चौड़ीकरण में मुआवजा प्राप्त किये रैयतों द्वारा अब तक मकान खाली नहीं किये जाने की सूचना पर जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन व एसडीओ मनीष कुमार बुधवार को उरवां, जामुखांडी व मदनगुण्डी के रैयतों से मिलकर वार्ता किए।
वार्ता के दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि अपने जमीन व घर के बदले मुआवजा राशि प्राप्त करने के बावजूद कुछ रैयतों ने अब भी मकान व जमीन खाली नहीं किए हैं। वे 24 घंटे के अंदर अपना मकान व जमीन खाली कर दें।साथ ही उन्होंने कहा कि जिन रैयतों को अब तक मुआवजा नही मिला है। वे लोग भू-अर्जन कार्यालय कोडरमा में कागजात जमा कर शीघ्र मुआवजा राशि प्रप्त कर लें। ताकि राष्ट्रीय राज्यमार्ग चौड़ीकरण कार्य को ससमय पूर्ण की जा सके। मौके पर बीडीओ संजय कुमार यादव, डीटीओ भगीरथ प्रसाद, एस आई विनय कुमार, दिपक कुमार एवं ग्रमीण लोग मौजूद थे