अपेम लाइव: चंदवारा
रिर्पोटः रेवल साव
उपायुक्त कोडरमा आदित्य रंजन के सख्त निर्देश के बाद उरवां स्थित बाबा होटल सहित मुआवजा प्राप्त अन्य रैयतों ने राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के कार्य में अधिग्रहीत भूमि पर बने मकान एवं दुकान आदि को हटाने को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें कई रैयत मुआवजा राशि प्राप्त करने के बाद भी मकान व दुकान नहीं हटा रहे थे। जिस पर कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने दो दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी राम रतन बरनवाल को सख्त निर्देश देते हुए उक्त ढांचे को हटाने का निर्देश दिया था। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी राम रतन बरनवाल ने शुक्रवार को उरवां मोड़ स्थित बाबा होटल पहुंच कर होटल संचालक गौरी शंकर एवं अन्य मुआवजा प्राप्त रैयतों को दो दिन में अपना मकान व दुकान हटाने का सख्त निर्देश दिया।