“वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन” में दर्ज हुआ “डी एस डोसा फ़ैक्टरी रेस्टोरेंट” का नाम

0
335

डी एस डोसा फ़ैक्टरी” अपने लाखों ग्राहकों के प्यार व सहयोग से निरंतर सफलता की ओर बढ़ रही हैं। विगत ६ वर्षों में कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय भारद्वाज वि उनकी टीम की मेहनत व लगन से कम्पनी के व्यंजनों की गुणवत्ता को वक़्त वक़्त पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरुष्कृत किया है व अवॉर्ड से नवाजा गया है।

हाल ही में लन्दन की संस्था “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” द्वारा डी एस डोसा फ़ैक्टरी के कार्यों के आधार पर “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” में श्री संजय भारद्वाज व कंपनी का नाम दर्ज किया है। श्री भारद्वाज ने बताया की हम अभिभूत हैं एवं अपने सभी शुभचिंतकों को दिल की गहराईयों से धन्यबाद देते हैं और वादा करते है की भविष्य में भी इसकी प्रकार से उच्च स्तरीय भोजन वि सेवाएँ देते रहेंगे। श्री भारद्वाज ने ये भी बताया की जल्द ही डी एस डोसा फैक्ट्री की ४-५ ब्रांचेज और चालू होने जा रही हैं उन्हें उम्मीद है की नयी ब्रांचेज पर भी उनके ग्राहक वही भरोसा व प्यार देंगे।
विगत ९ जनवरी को “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन” के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कंपनी को उनकी कनॉट प्लेस ब्रांच में “अवॉर्ड” प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here