विष्णुगढ़: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में समस्याओं का निष्पादन

0
110

विष्णुगढ़ (मिथिलेश कुमार बर्मन): आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के करगलो पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी, सीओ रामबालक कुमार, मध्य जिप सदस्य यशोदा देवी, प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता, मुखिया सावित्री देवी, बगोदर विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब, मांडू विधायक प्रतिनिधि गुरू प्रसाद साव, पंसस रंभा देवी समेत कई लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

शिविर में राजस्व विभाग, आंगनबाड़ी, स्कूली शिक्षा, बिजली वितरण, मनरेगा, पेंशन, स्वास्थ्य, मत्स्य, कल्याण, कृषि एवं पशुपालन विभाग समेत कई विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल के माध्यम से संबंधित विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई गई। इसके लिए स्टॉल में विभाग के कर्मी प्रतिनियुक्त थे। स्टॉल में पहुंचे लोगों की समस्याओं को संबंधित कर्मियों ने सुना और उसके निष्पादन का प्रयास किया। कई मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया तो कई मामलों को शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया गया।

समस्याओं के बाबत कई आवेदन प्राप्त किए गए। बीडीओ संजय कोंगारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपके द्वार पहुंचकर समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा है। लोग इसका लाभ लें। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की यह अच्छी योजना है। इससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी। मौके पर डॉ. अरूण कुमार सिंह, नाजिर विजय प्रसाद, एमओ आलोक कुमार, बीपीओ राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here