लाला सीताराम गोयल स्मृति व्याख्यान माला का भव्य आयोजन

0
164
लाला सीताराम गोयल स्मृति,Lala Sitaram Goyal Memorial,चेतना

चेतना द्वारा 2023 के प्रथम दिन होटल क्राउन प्लाजा में लाला सीताराम गोयल स्मृति व्याख्यान माला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे देश के जाने माने वक्ता, पत्रकार, पॉलिटिकल कमेंटेटर श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान सुनने को मिला।

खचाखच भरे सभागार में अपने 2.5 घंटे के उद्बोधन में राम मंदिर, धारा 370 से लेकर वक्फ प्रॉपर्टी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस समारोह की अध्यक्षता महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति डॉ नंद किशोर गर्ग ने की।

लाला सीताराम गोयल स्मृति,Lala Sitaram Goyal Memorial,चेतना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगाराम हॉस्पिटल से डॉ. बृजभूषण अग्रवाल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉ. देश दीपक गुप्ता समेत सभी अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के स्वाग्ताध्यक्ष एस आर चेरिटेबल ट्रस्ट के श्री संजीव गोयल ने स्वागत भाषण देते हुए लाला सीता राम जी और ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी।

लाला सीताराम गोयल स्मृति,Lala Sitaram Goyal Memorial,चेतना

कार्यक्रम का संचालन चेतना के अध्यक्ष श्री राजेश चेतन ने किया। इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निवृतमान क्षेत्रीय संघचालक एवं चेतना के मार्गदर्शक श्री बजरंग लाल गुप्ता जी, जगदम्बा कटलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पवन कंसल, गोल्डन मसालें के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनिल सिंघल एवम् रिच फ्लेम परिवार से श्री युगल मल्होत्रा व रवि जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस समारोह को सफल बनाने में श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री जे एस गुप्ता, श्री एन आर जैन, श्री भारत भूषण अलाबादी, श्री अशोक बंसल, श्री सतभूषण गोयल, श्री यसु रॉय शर्मा, श्री हंसराज रल्हन, श्रीमती मीनाक्षी गर्ग का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में श्री आकाश गोयल एवम् सुश्री दिव्या गोयल ने धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here