गृह रक्षक वाहिनी में कार्यरत होमगार्ड ने भ्र्ष्ट व्यवस्था से तंग आकर लगा ली फांसी

0
410

ड्यूटी नही मिलने से थे, परेशान, आर्थिक तंगी ने ली जान

APEM LIVE : KODERMA( DHEERAJ KUMAR)

RAJESH SHARMA ( HOME GUARAD
RAJESH SHARMA ( FILE PHOTO)

कोडरमा जिला गृहरक्षक वाहिनी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार ने एक होमगार्ड को मौत के मुंह में धकेल दिया। आए दिन ड्यूटी आवंटन को लेकर अवैध रूप से पैसे वसूली तथा रुपए ना देने पर ड्यूटी नहीं मिलने की शिकायतें हमेशा से होती रही है। बताया जाता है कि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा निवासी होमगार्ड राजेश शर्मा को विगत कई माह से ड्यूटी नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान थे और ड्यूटी के लिए कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे।

लेकिन कंपनी कमांडर धीरज कुमार झा द्वारा ड्यूटी देने के नाम पर मोटी रकम की मांग किए जाने के बाद से वह परेशान थे और इसी दौरान उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इधर होमगार्ड संघ के पदाधिकारियों द्वारा कंपनी कमांडर धीरज कुमार झा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिले में लगभग 500 होमगार्ड के जवान हैं और लगभग 285 सीटें ड्यूटी के लिए आवंटित की गई है। जिसका फायदा कंपनी कमांडर द्वारा लिया जाता है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि होमगार्ड के जवान को रोस्टर के आधार पर ड्यूटी ना देकर अधिक पैसे देने वाले जवानों को ड्यूटी दे दिया जाता है। इस बात की पुष्टि के लिए जब हमारे संवाददाता धीरज कुमार द्वारा कंपनी कमांडर धीरज कुमार झा से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इधर होमगार्ड राजेश शर्मा के आर्थिक तंगी के कारण हुई मृत्यु पर संघ के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा कंपनी कमांडर धीरज कुमार झा पर कानूनी कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों के भरण-पोषण की जिम्मेवारी नहीं उठाई गई तो आगे रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। मांग करने वालों में अनिल गिरी, राजेंद्र यादव, दिलीप यादव, राजेश राम, नवीन कुमार, राकेश कुमार सिंह, राजू पासवान, कमलेश कुमार, सूर्य भूषण, विकास कुमार, अनिल यादव आदि का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here