मनुष्य के साथ जीव-जंतु के भी अधिकारों की रक्षा करें: मामा नथूग पर्यावरण एवं वन मंत्री

0
119

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री मामा नथुग ने नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित इंडियन आइकन अवार्ड एवं मानव अधिकार की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य के अधिकारों के साथ-साथ जीव जंतु के अधिकारों की भी रक्षा करनी चाहिए.

अरुणाचल प्रदेश में जीव जंतु के संरक्षण पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे जीव जंतु के अधिकारों को भी सुरक्षित रखा जा रहा है. कार्यक्रम में श्री श्री अभय दास जी महाराज ने कार्यक्रम की सराहना की एवं जल एवं संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह जी का भी संदेश द्वारा नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन को बधाई संदेश देते हुए कहा कि यह संगठन पूरे भारतवर्ष में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और भविष्य में और अच्छा कार्य करें जिसके लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं.

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित किया गया जिसमें केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री मामा नथूग नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार छिपा परिन सोमानी गौरव गुप्ता द्वारा किया गया.

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस समारोह में देश से कोने-कोने से पधारे लगभग 250 व्यक्तियों को इंडियन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में कृपाशंकर सिंह जी (पूर्व मंत्री), जी. बालकृष्णन ( पूर्व न्यायाधीश ), अनिल चौधरी (न्यायधीश मुंबई), श्री श्री युवाचार्य अभय दास जी महाराज, पूर्व मंत्री संजय सिंह, तुलसीदास, चंदन रौतेला, डॉ. राजश्री सिंह (आई.जी. क्राइम), डॉक्टर जी. अनु हैया रेडी (चेयरपर्सन दक्षिणी जोन मानव अधिकार आयोग), डॉ.अमित डी. ओझा (आइरी ग्रुप), रिचा वशिष्ठ (सदस्य रेलवे बोर्ड कमिटी), राकेश वर्मा ( ज्वाइंट कमिश्नर विभाग दिल्ली ), बाबूलाल वर्मा (पूर्व मंत्री राजस्थान ) शामिल थे.

नदीम महामंडलेश्वर स्वामी सहजानंद गिरी जी महाराज, सुरेंद्र खन्ना ( पूर्व आईपीएल सदस्य), सुमन राय (इंडिया मॉडल ), डॉक्टर टी.सी.ए. अनंत (सदस्य लोक सेवा आयोग), मयंक दत्ता (सीईओ ऑडी दिल्ली), डॉ. अमित ड ओझा, डॉ. नईम तिरमीज़ि, मोहम्मद नदीम देहरादून, सोनू कुमार सेनी सहारनपुर, डॉ. ए.एम. त्यागी, डॉ. हेम बहादुर जी सिकंदर जी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, आईएएस,आईपीएस, इसरो वैज्ञानिक, न्यायाधीश,यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फिल्म निर्माता,बॉलीवुड सिंगर, संगठनों के संस्थापक, समाजसेवी अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे.

संगठन सचिव रश्मि अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय सरकार की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here