आमतोरो में विद्यालय का भवन एवं छत हुआ जर्जर, खुले आसमान में बैठकर पढ़ने को विवश है बच्चें

0
206

कई बार पदाधिकारियों को दिया जा चुका है आवेदन, नही हो पाया समस्या का समाधान

गावां, गिरिडीह: गांवा प्रखण्ड अंतर्गत आमतोरो गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय आमतोरो का छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके छत के जगह आसमान दिखने लगी है। विद्यालय में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं पर विद्यालय के छत क्षतिग्रस्त होने से बच्चे एवं उनके अभिभावक अपने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में असहज महसूस करते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं मेरा बच्चा विद्यालय जाए और कोई बड़ा घटना ना हो जाए। बच्चों ने बताया कि हमलोग विद्यालय में क्लास रूम के बाहर खुले आसमान में पढ़ने को लेकर मजबूर हैं जिससे हम लोगों को ठंड व कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है और वही अगर ईश्वर मेहरबान हो गए और बारिश हो गई तो हम लोगों का पढ़ाई पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है जिससे हम लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अभिभावकों एवं शिक्षक ने बताया कि हम लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय पदाधिकारी से लेकर उपायुक्त तक इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से देने का काम किया लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद आज तक इसका सुध लेने के लिए कोई नहीं आया। वही स्थानीय पदस्थापित सहायक शिक्षक नवीन सिंह ने बताया कि विद्यालय के भवन हेतु कई वर्ष पहले पैसे हम लोगों के फंड में आई थी पर हम लोग भूमि का व्यवस्था नहीं कर सके तत्पश्चात जब विद्यालय क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद हम लोग ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह समन्वय बैठाया की पुराने छतिग्रस्त विद्यालय को तोड़कर पुनः उक्त भूमि पर ही नया बिल्डिंग बना दिया जाए ताकि स्थानीय छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। पर जब तक यह समन्वय बन पाया तब तक यहां से पैसा वापस जा चुका था। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अभीमन्नू रजवार ने बताया कि विद्यालय का भवन ना होने से छात्र-छात्राओं को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः मैं स्थानीय विधायक सांसद एवं उच्च अधिकारियों से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द विद्यालय का निर्माण कराया जाए ताकि यहां के बच्चे पढ़ लिख कर कुछ बेहतर कर सके। जब शिक्षा विभाग के बीपीओ गंगाधर पांडे से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग प्रयासरत हैं कि विद्यालय जल्द से जल्द बने। इसकी सूचना हम लोगों ने जिला को दिया है और मुझे आशा है कि जल्द ही विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा

गावा रिपोर्टर:- मुजाहिद अली 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here