बरही : ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन

0
135

बरही अपेम लाइव: झारखण्ड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर हजारीबाग जिले के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बरही प्रखंड मैदान में शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन एसडीओ पूनम कुजूर, सीओ अरविन्द देवाशीष टोप्पो, प्रमुख मंजू देवी, बरही विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि बिनोद कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, जीप प्रतिनिधि मो. क्यूम, युवा नेता अमित जयसवाल, बरही पश्चमी के भावी जीप प्रत्याशी सुषमा विश्वकर्मा,बरही पूर्वी के मुखिया उम्मीदवार अमृता जयसवाल, समाजसेवी गुरुदेव गुप्ता, मुखिया छोटन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

इस शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस, सामाजिक सुरक्षा पेशन, मत्स्य विभाग, कृषि एवं श्रम विभाग का स्टॉल लगाया गया। मौके पर आधार शुद्धिकरण का कार्य किया गया। नए राशन कार्ड लाभुकों का आवेदन लिया गया। शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योग्य लाभुकों से योजना संबंधी आवेदन प्राप्त करते हुए उनका त्वरित निष्पादन किया गया।

साथ ही आमजनों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण भी किया गया। इस शिविर में स्थानीय जनमानस से योग्य लाभुक के आधार पर राशनकार्ड, जॉब कार्ड, पेंशन, विभिन्न प्रमाण-पत्रों, मनरेगा, केसीसी, श्रम निबंधन, विद्युत, 15वें वित्त, स्कॉलरशिप, दाखिल-खारिज, वनाधिकार सहित अन्य आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किए गए। साथ ही इन शिविरों में पहुंचने वाले स्थानीय ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनोपयोगी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं की विस्तृत जानकारी पोस्टर, पम्फलेट, बैनर व ऑडियो-विडियो के माध्यम से जानकारी दी गई ताकि वे इन योजनाओं के बारे में जान सके और स्वरोजगार कर मुख्यधारा से जुड़ते हुए बेहतर जीविकोपार्जन कर सकें।

वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के तरफ जांच स्टॉल लगाकर शिविर में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here