सभी ने उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प*
अपेम लाइव: बरही
रिपोर्ट: उषा रानी
बरही प्रखंड अंतर्गत भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को साहू समाज ने दिवंगत महावीर साहू के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरही प्रखंड अध्यक्ष अनुज साहू व संचालन अनुमंडलीय उपाध्यक्ष गुरुदेव गुप्ता ने किया। मौके पर उपस्थित समाज के सदस्यों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर समाज के लोगों ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। वही उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वे अपने पूरे जीवन काल में कई कार्य किए हैं, जिन्हें बता पाना इतना आसान नहीं होगा। वक्ताओं ने कहा कि बरही में संघ की निर्माण करने, भाजपा को खड़ा करने व समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। 1990 व 1992 में कार सेवा के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ये हर समाज के लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। इनके चले जाने से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। मौके पर बरही अनुमंडलीय उपाध्यक्ष बीरबल साहू, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, मीडिया प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज साहू, नंद किशोर साहू, बबलू साहू, कैलाश साहू, नागेंद्र कुमार, बंटी कुमार, जगजीत कुमार, रोहित कुमार, नितेश कुमार, राजदेव गुप्ता, रामअवतार साहू समेत भामाशाह विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी व शिक्षक चंद्र मोहन मिश्र मौजूद थे।