Miss Icon India 2022- ग्रैंड फाइनल मे मॉडल्स ने बिखेरा फैशन का जलवा

0
175

मिस आइकॉन इंडिया 2022 (Miss Icon India 2022) का ग्रैंड फाइनल 15 शहरों से सेमी फाइनल राउंड द्वारा चुन कर आई मॉडल्स को एक के बाद एक रैंप पर जब फैशन का जलवा बिखेरा तो शहरी युवा भी उसी रंग मे रंग गए।

लेटेस्ट फैशन को लेकर इंट्रोडक्शन राउंड, बिकनी राउंड, डांस परफॉमेंस एव सवाल / जवाब जैसे कई राउंड द्वारा मिस आइकॉन इंडिया 2022 का चुनाव किया गया।

जिसमे उत्तराखंड की मिस स्नेहा वर्मा को मिस आइकॉन इंडिया 2022 चुना गया , 5 राउंड मे चले कांटेस्ट मे 1st रनर-उप मिस मुक्ति अहिसवर जबलपुर से और 2nd रनर-उप दिल्ली से मिस सोनी कुमारी, 3rd रनर-उप भोपाल से मिस दीपिका और 4th रनर-उप मिस सेजल पंवार मेरठ से चुनी गयी।

इसमें दस सबटाइटल्स राउंड्स भी थे जो अलग-अलग लड़कियों को मिले और जिसमे हमारे सम्माननीय जूरी मेम्बर माननीय कपिल अग्रवाल, मिस दीपिका गुप्ता, माननीय अमरजोत सिंह, माननीय सुभाष गोयल और मिस शिवक्षि पटवर्धन मौजूद रहे।

डॉ. आइकॉन इंडिया द्वारा कई शहरों मे ऑडिशन लिए गए एव उसमे से 100 मॉडल को सिलेक्ट किया गया। दिल्ली सेमीफइनल मे 15 शहरों से 17 मॉडल्स को फाइनल के लिए सिलेक्ट किया गया और 17 पार्टिसिपेशन को ग्रॉमिंग सेशन मे ग्रूमिंग एक्सपर्ट मिस शिवक्षि पटवर्धन (मिस आइकॉन इंडिया ) कोरियोग्राफर चिराग गुप्ता के द्वारा ग्रूमिंग क्लास्सेस दी गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here