बिरनी प्रखंड क्षेत्र के बराय गांव में बीते दिन वन विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास को तोड़े जाने के मामले को लेकर सोमवार को बगोदर विधायक विनोद सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी लिया श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस स्थल पर वर्षों से कुछ परिवार के लोग रह रहे हैं इसके बावजूद पीएम आवास का स्वीकृति हुई पीएम आवास की स्वीकृति में कर्मचारी और वीडियो भी शामिल है इसके बाद भी निर्माणाधीन पीएम आवास को वन विभाग के लोगों ने तोड़ा जिसका मैं कड़ा विरोध करता हूं इस घटना के संबंध में एक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें वन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे उसके बाद मामले की जांच पड़ताल की जाएगी इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रणधीर कुमार मंडल भुक्तभोगी भुस्वामी भीम मंडल समेत दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।