पदमा प्रखंड के पारा शिक्षको ने बनाई भावी आंदोलन का रणनीति

0
241

अपेम लाइव : पदमा

रिपोर्ट:- सुमन राज मेहता

एककीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों की बैठक पदमा में हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने किया। बैठक में सरकार की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी। सभी ने एक स्वर से कहा कि हेमन्त सरकार चुनाव में किये गए वायदों से मुकर  रही है। उन्हें 15 अगस्त से पहले स्थायीकरण एवं वेतनमान पर निर्णय लेना होगा।  प्रखंड अध्यक्ष प्रवीन पांडेय  ने कहा कि संगठन को और मजबूत करना है।वहीं जिला महामंत्री दीपक मेहता ने यह कहा कि सरकार 15.08.2021से पहले यदि  वेतनमान लागू नही करती है तो आंदोलन जोरदार होगा। मौके पर   नाविन मेहता,तनुजा परवीन, संजय चौबे ,महेंद्र कुमार,प्रमोद गिरी  सुभषा मेहता ,संजय मेहता,अणु राणा ,संभु राणा,रबीन्द्र सिंह, सकदेवे सिंह आदि लोग मौजूद थे।एककीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों की बैठक पदमा में हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने किया। बैठक में सरकार की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी। सभी ने एक स्वर से कहा कि हेमन्त सरकार चुनाव में किये गए वायदों से मुकर रही है। उन्हें 15 अगस्त से पहले स्थायीकरण एवं वेतनमान पर निर्णय लेना होगा। प्रखंड अध्यक्ष प्रवीन पांडेय ने कहा कि संगठन को और मजबूत करना है।वहीं जिला महामंत्री दीपक मेहता ने यह कहा कि सरकार 15.08.2021से पहले यदि वेतनमान लागू नही करती है तो आंदोलन जोरदार होगा। मौके पर नाविन मेहता,तनुजा परवीन, संजय चौबे ,महेंद्र कुमार,प्रमोद गिरी सुभषा मेहता ,संजय मेहता,अणु राणा ,संभु राणा,रबीन्द्र सिंह, सकदेवे सिंह आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here