अपेम लाइव: चंदवारा
रिर्पोट: धीरज कुमार
प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड के सभी जन प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन सिन्हा मौजूद थे। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से भारी भारी उनकी समस्याएं सुनी इस दौरान जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बताया कि कई कार्य धारियों का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण राशन वितरण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द राशन कार्ड में अंकित सभी लाभुकों का नाम आधार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आए दिन लाभुकों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा कम अनाज दिए जाने की शिकायतें आती रहती हैं। उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि लाभुकों को किसी भी हाल में कम अनाज ना दिया जाए और अनाज के वितरण ससमय किया जाए। मौके पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार विनोद बरनवाल, मोहम्मद सलीम, इशहाक मियां, मीना देवी, माला देवी सहित कई लोग मौजूद थे।