*सक्सेस प्वाइंट कोचिंग की साक्षी कुमारी बनी उच्च विद्यालय इंगुनिया की टॉपर*

0
454

अपेम लाइव: चौपारण

सक्सेस प्वाइंट के संचालक प्रकाश रजक

रिपोर्ट;-  धीरज प्रजापति

चौपरण प्रखण्ड के बसरिया पंचायत मे संचालित सक्सेस प्वाइंट कोचिंग संस्थान के 140 छात्र छात्राओं ने जैक द्वारा जारी की गई दसवीं बोर्ड परीक्षा 2021 मे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए| जिसमें उच्च विद्यालय इंगुनिया के 30 विद्यार्थी शामिल थे|सबों ने अच्छे अंक लाकर अपने विद्यालय में परचम लहराया | इस संबंध में जानकारी देते हुए कोचिंग के संचालक प्रकाश कुमार रजक ने पूर्व की बातों को याद दिलाते हुए, बताया कि 3 साल पहले इसी विद्यालय से काफी विद्यार्थियों ने गणित विषय में 95 प्लस अंक लाये थे| जिसमें मचला से प्रवीण गुप्ता 100 में 100 नंबर, ग्राम इंगुनिया से नेहा सिंह 99 ,निशा सिंह 99, कनक कुमारी99, रिया सिंह 98, काजल सिंह 98 ,ऋषिकांत कुमार, विकास कुमार एवं कौशिक इत्यादि सभी विद्यार्थी 95 प्लस अंक लाकर सक्सेस प्वाइंट कोचिंग एवं विद्यालय का नाम रोशन किया था| उसी के बाद से इंगुनिया स्कूल के 30 विद्यार्थी हमारे कोचिंग में नामांकन करवाए| जिसमें आठवी एवं नवमी बोर्ड में सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ अपने विद्यालय और कोचिंग का नाम रोशन किया था इस वर्ष इतिहास को दोहराते हुए उपरोक्त सभी विद्यार्थी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा| छात्रा साक्षी कुमारी पिता कैलाश यादव 450 अंक लाकर अपने विद्यालय इंगुनिया में प्रथम टॉपर रही| वही नारायणी कुमारी सिंह 422 अंक लाकर दूसरे टॉपर एवं प्रीति कुमारी यादव 421 अंक लाकर तीसरी टॉपर रही एवं प्रियांशु सिंह 416 अंक लाकर अपने विद्यालय में चौथे टॉपर रहा| मनीषा 409,प्रियंका 403,शांति 386,अफसाना खातून 384,तेजस्वी 376 नंबर प्राप्त किए |बता दें कि सभी विद्यार्थी इसी कोचिंग से थे| इसी के साथ प्रकाश रजक ने बताया कि यह कोचिंग 10 वर्षों से चलाई जा रही है जिसने प्रत्येक वर्ष स्कूल टॉपर ,प्रखंड टॉपर एवं गणित विषय में 100 में 100 नंबर दिलाती आ रही है| और एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है, कि इस वर्ष 2021 में भी उच्च विद्यालय इंगुनिया के टॉप फाइव के सभी विद्यार्थी हमारे ही कोचिंग से रहे | इसी के साथ संचालक प्रकाश रजक ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना दिए|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here