बिरनी के रजमनिया ओर घोरमोरा गांव में दो हाथीयो ने जमकर उत्पात मचाया।दहसत में है ग्रामीण।

0
240


बिरनी/गिरीडीह

बिरनी प्रखंड क्षेत्र के कपिलो पंचायत के रजमनिया गांव ओर माखमर्गो पँचायत के घोरमोरा गांव में एक बार फिर झुंड से भटके दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया बतादे की घोरमोरा गांव निवासी बद्री साव के घर का दरवाजा तोड़कर घर मे रखे अनाज को खा गया जिसमे भुक्तभोगी को हजारो रुपये का नुकसान हुआ है। और रजमनिया गांव निवासी मंजूर आलम का घर के चारदिवारी को थोड़ दिया साथ हीं घर के आस-पास खेत में लगे फसल को भी भारी नुकसान किया है इस घटना के सम्बन्ध में फॉरेस्ट गार्ड आबोध कुमार ने बताया कि मंजूर आलम का पक्का घर का चारदीवारी को नुकसान करने के साथ साथ आस पास लगे फसल को भी नुकसान किया है यह घटना बीते देर रात की है। बाद में दोनों गांव के ग्रामीणों ने दोनों हाथी को खदेड़ कर गांव से बाहर कर दिया इधर ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से साल भर हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर जाता है और कभी घर को तो कभी चारदीवारी के साथ-साथ खेत में लगे फसल को भी बर्बाद करके चला जाता है मुआवजा के लिए वन विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए वन विभाग के अधिकारियों से उचित मुआवजा देने का मांग करने के साथ साथ हाथियों के झुंड पर भी नियंत्रण करने का भी मांग किया है ।इस घटना के बाद काफी दहसत में है ग्रामीण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here